
नर्मदा लाइन में लीकेज, नगर निगम के टैंकर भी नदारद
इंदौर, 2 मई 2025 | एसडी न्यूज़ एजेंसी
शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच इंदौरवासियों को लगातार दूसरे दिन भी जल संकट का सामना करना पड़ा। बुधवार को भी शहर की 18 से अधिक टंकियां खाली रहीं, जिससे अधिकांश इलाकों में नलों से पानी नहीं आया। नागरिक सुबह से ही बर्तन लेकर पानी की तलाश में भटकते नजर आए।
नर्मदा प्रोजेक्ट की पाइपलाइन में लीकेज के चलते पंप बंद कर दिए गए हैं, जिसके कारण जलप्रदाय ठप पड़ा है। उधर नगर निगम द्वारा करोड़ों खर्च कर संचालित किए जा रहे पानी के टैंकर नदारद रहे। जो टैंकर दिखाई दिए भी, वे जरूरतमंदों को पानी देने की बजाय निर्माण कार्यों में पानी बेचते देखे गए।
जल संकट को लेकर परेशान नागरिकों ने नर्मदा प्रोजेक्ट अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जिम्मेदारों ने फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा। नगर निगम की निष्क्रियता और प्रशासन की उदासीनता ने शहरवासियों की परेशानी और बढ़ा दी है।
अब सवाल उठता है – कब मिलेगी राहत?
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.