
कुटुंब रसोई की परंपरा निभाएगा कायस्थ समाज, 80 से अधिक स्थानों पर होगा स्वागत
उज्जैन, 2 मई 2025 | एसडी न्यूज़ एजेंसी
“जात-पात में कोई भेद नहीं, राष्ट्र से बढ़कर कोई श्रेष्ठ नहीं” — इसी भावना के साथ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जनदर्शन यात्रा 4 मई रविवार को शाम 5 बजे ग्रांड होटल फ्रीगंज से शुरू होगी। रथ में सवार होकर भगवान चित्रगुप्त जी जनता को दर्शन देंगे। यात्रा के साथ ही कायस्थ समाज की ‘कुटुंब रसोई’ परंपरा भी निभाई जाएगी — इस दिन समाज के घरों में चूल्हा नहीं जलेगा, सभी एक साथ मिलकर सामूहिक भोजन करेंगे।
यात्रा की शुरुआत राष्ट्रगान से होगी, भगवान श्रीराम और भारत माता के रथ आगे चलेंगे, और महिलाएं केसरिया साड़ी में भाग लेंगी। कार्यक्रम संयोजक दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रा अंकपात मंदिर से होते हुए छोटे पुल स्थित श्री चित्रगुप्त घाट तक पहुंचेगी, जहां भगवान चित्रगुप्त व मां क्षिप्रा की आरती के बाद कुटुंब रसोई का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार रात 8 बजे श्री चित्रगुप्त घाट पर बैठक रखी गई है। आयोजन में 80 से अधिक स्थानों पर स्वागत मंच लगाए जाएंगे, जिनका नेतृत्व सर्व समाज के प्रतिनिधि करेंगे।
नारी शक्ति की विशेष भागीदारी
कार्यक्रम सहसंयोजक अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि नारी शक्ति ने परिवारों को जोड़कर आयोजन को जन-आंदोलन का रूप दिया है। वरिष्ठ समाजसेवी मोतीलाल श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन केवल कायस्थ समाज नहीं, अपितु राष्ट्र और सभी समाजों की एकता का प्रतीक है।
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.