Yes Bank को आयकर विभाग ने थमाया 244 करोड़ का नोटिस


Yes Bank
Income Tax Department News : यस बैंक ने कर निर्धारण वर्ष 2016-17 के लिए 244.20 करोड़ रुपए का मांग नोटिस मिलने की बुधवार को जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पुनर्मूल्यांकन आदेश में पुनर्मूल्यांकन आय तथा उस पर कर की गणना के लिए निर्धारित आय के बजाय आयकर रिटर्न में बताई गई आय पर विचार किया गया। इस आदेश के विरुद्ध बैंक तत्काल आधार पर जेएओ के समक्ष सुधार आवेदन दायर करेगा क्योंकि मांग निराधार प्रतीत होती है।

 

इसमें कहा गया, इस संबंध में 15 अप्रैल, 2025 को क्षेत्राधिकार निर्धारण अधिकारी (जेएओ) ने नया आदेश पारित किया। यस बैंक ने कहा, उक्त सुधार आदेश के परिणामस्वरूप 244.20 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कर मांग उत्पन्न हुई है, बिना किसी ठोस वजह के इसकी काफी अधिक पुनर्गणना की गई है।

ALSO READ: आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

इसमें कहा गया, इस आदेश के विरुद्ध बैंक तत्काल आधार पर जेएओ के समक्ष सुधार आवेदन दायर करेगा क्योंकि मांग निराधार प्रतीत होती है। इसके अलावा बैंक अपील दायर करने सहित अन्य सभी उपलब्ध उपायों पर विचार करेगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top