मडगांव गोवा आदिनाथ जिन मंदिर में शांतिसागर गुरु मंदिर स्थापित
मडगांव गोवा आदिनाथ जिन मंदिर में शांतिसागर गुरु मंदिर स्थापित मडगांव,गोवा/ज्ञानप्रवाह न्यूज – आचार्य शांतिसागर आचार्य पदारोहण के शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत श्री 108 आदिनाथ दिगंबर जैन नवनिर्माण ट्रस्ट की ओर से मडगांव गोवा में शांतिसागर गुरु मंदिर की स्थापना की गई। क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज एवं डाॅ.सम्मेद उपाध्याय इतके उत्कृष्ट संस्कारों से सम्पन्न हुआ।…