Share bazaar : विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में लौटी तेजी



Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई जबकि पिछले सत्र में इनमें भारी गिरावट आई थी। विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में लिवाली से शेयर बाजार में सुधार को समर्थन मिला। बीएसई सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 अंक पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी (Nifty) 48.65 अंक की बढ़त के साथ 23,535.50 अंक पर रहा।ALSO READ: Stock Market: शेयर बाजार में तीसरे दिन लगातार रौनक, Tata से Adani तक इन शेयर में रही तेजी

 

इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में शामिल लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, पॉवर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सर्वाधिक लाभ में रहे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। सन फार्मा, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी नुकसान में रहे।ALSO READ: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1131 अंक उछला, ICICI बैंक बना टॉप गैनर

 

एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: शेयर बाजार में कैसा रहा मार्च का दूसरा हफ्ता, कब सुधरेंगे हालात?

 

ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 73.84 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) बुधवार को लिवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,240.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top