नई दिल्ली। सरकार ने वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव अजय भादू को सार्वजनिक खरीद मंच जीईएम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया कि वह विभाग में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा यह भूमिका भी संभालेंगे।
Government of India appointed Additional Secretary in the Department of Commerce Ajay Bhadoo, as the Chief Executive Officer (CEO) of Government e Marketplace (GeM) with effect from March 3, 2025
An Indian Administrative Service (IAS) officer of the 1999 batch from the Gujarat…
— PIB India (@PIB_India) March 5, 2025
सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल 9 अगस्त, 2016 को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए शुरू किया गया था। भादू गुजरात कैडर के 1999 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
Edited by: Ravindra Gupta