Spam Calls पर TRAI का कड़ा एक्शन, यूजर्स पर कितना असर


telecom regulatory authority of india
दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) ने बुधवार को नए नियम जारी करने के साथ ग्राहकों को बार-बार परेशान करने वाली अनचाही कॉल एवं संदेशों पर लगाम लगाने की कार्रवाई तेज कर दी है। अब ट्राई ने अनचाही कॉल की संख्या ठीक से न बताने वाली दूरसंचार कंपनियों पर 2  लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान कर दिया है। इससे अनचाही कॉल्स और मैसेजेस से यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा। 

 

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सभी दूरसंचार परिचालकों को असामान्य रूप से अधिक कॉल करने, कॉल की कम अवधि और इनकमिंग एवं आउटगोइंग कॉल के निम्न अनुपात जैसे मापदंडों के आधार पर कॉल और एसएमएस पैटर्न का विश्लेषण करने का आदेश दिया है। इससे वास्तविक समय में संभावित स्पैमर को चिह्नित करने में आसानी होगी।

ALSO READ: Airtel Spam Report 2024 : एयरटेल के AI स्पैम फाइटिंग का कमाल, 8 अरब स्पैम कॉल का पता लगाया, हर दिन 10 लाख

'दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनियमन' के नियमों में संशोधन करते हुए जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। इस नियम के प्रावधानों को लागू करने में विफल रहने पर दूरसंचार कंपनियों में यह जुर्माना लगाया जाएगा।

 

मसलन, नए मानकों के तहत गलत सूचना देने पर दूरसंचार कंपनियों पर पहले उल्लंघन के लिए दो लाख रुपए, दूसरे उल्लंघन के लिए पांच लाख रुपए और उसके बाद के उल्लंघन के लिए 10 लाख रुपए प्रति मामले का जुर्माना लगाया जाएगा। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top