मासिक वात्सल्य मिलन में श्रद्धा, भक्ति से किया णमोकार व भक्तामर पाठ

मासिक वात्सल्य मिलन में श्रद्धा, भक्ति से किया णमोकार व भक्तामर पाठ

जयपुर/ ज्ञानप्रवाह न्यूज। एक्टिव Jain’s ग्रुप के पांचवे माह के भक्तामर एवं णमोकार पाठ तथा वात्सल्य मिलन कार्यक्रम में धर्म और उत्तम मनोरंजन के सुगम मिश्रण से आनंदित हुए सदस्यगण।

मुख्य समन्वयक राकेश नीलू गोधा ने बताया कि इस मासिक आयोजन का आथित्य विपिन अलका बज के निवास पर हुआ। सभी को इस आयोजन में पारिवारिक माहौल में बहुत आनंद आया।

इसमें निम्न सदस्य उपस्थित रहे।राकेश नीलू गोधा,योगेश सुमन गोधा,मुकेश रेणु कासलीवाल,सुरेंद्र रूपल पाटनी,विपिन अलका बज, अरुण अरुणा कोड़ीवाल, सुलोचना जैन,सरिता गोधा,रवि मेघना बगड़ा, सुनील जैन संचेती, संदीप झांझरी, पारस आशा जैन, ताराचंद मोनिका जैन, तरुण शाह,राजकुमार छाबड़ा,मनोज मधु पाटनी,विकास अनिला झांझरी शामिल हुए।सभी ने पहले णमोकार पाठ किया।फिर भक्तामर पाठ किया।

भक्तामर महिमा के सुमिरन के बाद संचालक राकेश गोधा ने सभी से कहा कि घर में चाहे महिला या पुरुष एक दिन में एक बार भक्तामर का पाठ जरूर करें और यदि नहीं कर सको तो उसकी रिकॉर्डिंग चला दो ताकि आपके कानों में भक्तामर सुनाई दे और आपके घर में उसकी वर्गणाएं फैले।

इसके बाद यह विधि मंगल आरती कीजे , पंच परमेष्टि की आरती की सभी सदस्यों के किए गए जाप की वर्गनाएं विपिन अलका बज के घर में फैली। युवा गायिका रिया जैन गोधा ने जैन धर्म के हीरे मोती मै बिखराऊ गली गली भजन एक लाइन खुद गाकर , बाकी सबसे भी गवाया।

उसके बाद बड़ी ही हंसी खुशी से नए सदस्यों ने अपना अपना परिचय दिया। योगेश राकेश गोधा ने कराओके पर गाने गाए , सरिता गोधा ने बहुत रोचकता से हाऊजी खिलाई चाय नाश्ते का सेवन किया।अगला आयोजन संदीप रश्मि झांझरी के यहां मार्च माह में होगा, इस घोषणा के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top