Share bazaar: शेयर बाजार ने छुआ Alltime high, सेंसेक्स फिर 80 हजार पार

[ad_1]


Share bazaar News: मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर बैंकों एवं दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तगड़ी लिवाली होने से बुधवार को सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के दौरान पहली बार 80,000 के ऐतिहासिक मुकाम को छूने में सफल रहा। हालांकि बाद में यह कुछ नीचे आ गया। निफ्टी (Nifty) भी 162 अंकों की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर (alltime high) पर पहुंच गया।

ALSO READ: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई, सेंसेक्स 80 हजार के करीब, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

 

सेंसेक्स ने 80,000 के अंक को पार किया : बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक के स्तर को पार कर गया। कारोबार के अंत में यह 545.35 अंक यानी 0.69 प्रतिशत उछलकर 79,986.80 पर बंद हुआ। एक समय यह 632.85 अंकों की छलांग के साथ 80,074.30 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

 

निफ्टी भी चढ़ा : इस तरह सेंसेक्स ने पिछले कुछ दिनों का अपना रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी रखा है। सेंसेक्स ने 25 जून को पहली बार 78,000 का स्तर और 27 जून को 79,000 का स्तर पार किया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 162.65 अंक यानी 0.67 प्रतिशत चढ़कर 24,286.50 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 183.4 अंक बढ़कर 24,307.25 के नए शिखर पर पहुंच गया था।

ALSO READ: Share bazaar News: शेयर बाजार ऑलटाइम, सेंसेक्स 308 और निफ्टी 104 अंक उछला

 

ये शेयर रहे लाभ-हानि में : सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पॉवर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील के शेयरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में गिरावट रही।

 

एशिया व अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में नुकसान देखा गया। यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

 

ब्रेंट क्रूड 86.32 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 86.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,000.12 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। मंगलवार को उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स मामूली 34.74 अंक गिरकर 79,441.45 और निफ्टी 18.10 अंक घटकर 24,123.85 पर बंद हुआ था।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Back To Top