Zomato के CEO ने कहा, हमारे साथ काम करने के लिए किसी ने कोई पैसे नहीं दिए


Zomato: जोमैटो (Zomato) के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने बुधवार को नई दिल्ली में कहा कि कंपनी को 'चीफ ऑफ स्टाफ' (Chief of Staff) पद के लिए 18,000 से अधिक आवेदन मिले जिनमें से 30 उम्मीदवारों को विभिन्न पदों की पेशकश की गई है। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि हमारे साथ काम करने के लिए किसी ने कोई पैसा नहीं दिया।

 

कंपनी नवंबर में विवादों में आ गई थी : कंपनी नवंबर में 'चीफ ऑफ स्टाफ' के पद के लिए असामान्य मापदंड रखने के लिए बाद विवादों में आ गई थी। सीईओ ने इस पद पर नियुक्ति के लिए संभावित उम्मीदवारों से पहले वर्ष 20 लाख रुपए का भुगतान करने को कहा था जिसे गैर-लाभकारी 'फीडिंग इंडिया' को दान देने की बात कही गई थी। साथ ही कंपनी ने उम्मीदवार की पसंद के किसी संगठन को 50 लाख रुपए दान देने की भी पेशकश की थी।ALSO READ: स्विगी, जोमैटो, पॉपकॉर्न पर GST, क्या बोली वित्तमंत्री सीतारमण

 

गोयल ने दावा किया था कि यह भूमिका किसी शीर्ष प्रबंधन स्कूल से प्राप्त 2 वर्षीय डिग्री की तुलना में 10 गुना अधिक सीखने का अवसर प्रदान करेगी और इसमें मेरे तथा उपभोक्ता प्रौद्योगिकी के कुछ सबसे बुद्धिमान लोगों के साथ काम करने का अवसर भी मिलेगा।

 

18 लोग पहले ही जोमैटो में उच्च प्रभावी भूमिकाओं पर शामिल हो चुके : हालांकि उन्होंने बुधवार को बताया कि चयनित 30 लोगों में से 18 पहले ही जोमैटो (और ब्लिंकिट जैसी अन्य समूह कंपनियों) में उच्च प्रभावी भूमिकाओं पर शामिल हो चुके हैं और उनके द्वारा लाए गए मूल्य के लिए उन्हें अच्छा पारिश्रमिक दिया जा रहा है।ALSO READ: जोमैटो में चीफ ऑफ स्टाफ पद पर वैकेंसी, उम्मीदवार को देने होंगे 20 लाख

 

गोयल ने कहा कि 18 लोगों में से 4 सीधे उनके साथ काम करते हैं और उनमें से 2 'चीफ ऑफ स्टाफ' की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि हमारा काम अभी खत्म नहीं हुआ है। 18,000 से अधिक आवेदनों के साथ हम अब भी इस अद्भुत प्रतिभावान लोगों को सावधानीपूर्वक छांट रहे हैं। यह सिर्फ एक बार की भर्ती नहीं है, बल्कि यह उन लोगों में एक दीर्घकालिक निवेश है, जो हमारे साथ भविष्य का निर्माण करेंगे। हम धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से सही लोगों तक पहुंचते रहेंगे।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top