Gold-Silver Price : सोना 400 रुपए उछला, चांदी रही स्थिर

[ad_1]


Gold and silver price : आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 400 रुपए के उछाल के साथ 75,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि चांदी की कीमत 94,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना हुआ 370 रुपए महंगा, चांदी भी 91 हजार के पार

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि चांदी की कीमत 94,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही। संघ ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोना पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपए बढ़कर 75,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

 

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 12.60 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,380.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक-जिंस एवं मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, सोने की कीमतों में सकारात्मक रुख रहा।

ALSO READ: लद्दाख में LAC के पास ITBP ने पकड़ा चीन से लाया गया 108 KG सोना, 2 हिरासत में

बृहस्पतिवार शाम को अमेरिका में जारी होने वाले कमजोर मुद्रास्फीति के आंकड़ों की उम्मीदों के कारण खरीदारी में तेजी आई, जिससे सितंबर की बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कटौती की जा सकती है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमतें भी बढ़कर 31.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Back To Top