अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आज प्रथम वर्षगांठ, पीएम मोदी ने वीडियो शेयर कर दिया संदेश



ayodhya ram mandir anniversary : अयोध्‍या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की आज प्रथम वर्षगांठ है। इस अवसर पर मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मंदिर को सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष का परिणाम बताते हुए लोगों को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी। 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामभक्तों के लिए खास वीडियो शेयर किया। 

 

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।

 

https://platform.twitter.com/widgets.jsउत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर राम मंदिर से जुड़ी कुछ तस्वीरे शेयर करते हुए कहा कि हम चाकर रघुवीर के जय श्री राम। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥ जय जय श्री राम!

 

https://platform.twitter.com/widgets.js

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। आज तिथि अनुसार इसकी पहली वर्षगांठ है। 

edited by  : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Back To Top