Share bazaar News: निचले स्तरों पर खरीदारी और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही। इस तरह बाजार में पिछले 5 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। बड़े शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 628.34 अंक उछलकर 78,669.93 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 219 अंक बढ़कर 23,806.50 पर थी।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आई तेजी, Sensex 84 और Nifty 12 अंक चढ़ा
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ऐक्सिस बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई। इससे पहले पिछले 5 दिनों में बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 फीसदी टूटा और निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 फीसदी गिर गया।ALSO READ: शेयर बाजार में 3 बड़े शेयरों की लिस्टिंग, निवेशकों से कैसा मिला रिस्पांस?
एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,597.82 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.47 फीसदी चढ़कर 73.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta