Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 67 अंक के नुकसान में रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच ठोस संकेतकों के अभाव में निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखी। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 67.30 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,472.87 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 142.38 अंक तक गिर गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 25.80 अंक यानी 0.11 प्रतिशत नुकसान के साथ 23,727.65 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव, रुपया भी अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पॉवर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स और इन्फोसिस प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी और जोमैटो शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 168.71 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।ALSO READ: लाल निशान में शेयर बाजार, रुपया भी ऑलटाइम लो
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में लाभ का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।
ब्रेंट क्रूड वायदा 73.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.08 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 498.58 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78,540.17 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 165.95 अंक की तेजी के साथ 23,753.45 अंक पर रहा था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta