शिक्षक दिवस : अभिभावक संघ ने कहा शिक्षक स्वयं को गुरु माने, विद्यार्थियों का भविष्य संवारे, शिक्षा के नाम पर बंद करे अत्याचार
जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्यूज,दि.02 सितंबर 2024। सोमवार को देशभर में शिक्षक दिवस मनाया, इस अवसर पर प्रदेशभर के हजारों स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर संयुक्त अभिभावक संघ ने कहा की शिक्षक प्रत्येक प्राणी के जीवन का सबसे मजबूत स्तंभ होता है, शिक्षक अच्छा हो तो वह विद्यार्थी के जीवन का संवार देता है और गलत हो तो वह विद्यार्थी का भविष्य बिगाड़ देता है।शिक्षकों को सदैव अपने पद की गरिमा बनाएं रखनी चाहिए और बिना अहम -वहम रखे स्वयं को गुरु मानना चाहिए। जिस शिक्षक स्वयं को गुरु मानने लग जायेंगे उस दिन से स्कूलों में बालक और बालिकाओं के साथ हो रहे घटनाक्रमों पर विराम लगना भी प्रारंभ हो जायेगा।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की आज देश और प्रदेश के शिक्षा भवनों की स्थिति देखते है तो बहुत दुख होता है। किस प्रकार से शिक्षा भवनों में शिक्षा के नाम पर बालक और बालिकाओं के साथ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, यह अत्याचार अगर कोई अपराधी करें कानून पर सवाल उठाएं जा सकते है किंतु जब कोई शिक्षक इन घटनाक्रमों में शामिल हो तो ना केवल गुरु के पद पर सवाल खड़े होते है बल्कि शिक्षा पर भी सवाल खड़े होते है। आज स्कूलों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थीयों को बेहरमी से पीटा जा रहा है, छात्राओं के साथ बदसलूकी, अत्याचार, छेड़छाड़, बलात्कार जैसी घटनाएं की जा रही है, विद्यार्थीयों में जातीय और धर्म के आधार पर भेदभाव को बढ़ावा किया जा रहा है जो शिक्षक को कभी शोभा नही देता है।
अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की जिस प्रकार एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है ठीक उसी प्रकार कुछ अपराधी, स्वार्थी और अहंकारी शिक्षक सभी शिक्षकों को बदनाम करने पर तुले हुए है, शिक्षा भवनों, शिक्षक संगठनों इत्यादि को मिलकर ऐसे शिक्षकों की पहचान करनी चाहिए और नकेल कसनी चाहिए। माता, पिता के बाद केवल शिक्षक ही होता है जिसके भरोसे विद्यार्थियों का भविष्य टिका होता है। ऐसी स्थिति में शिक्षकों को स्वयं की जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए और सर्वश्रेष्ठ गुरु पद की गरिमा का सम्मान भी रखना चाहिए।
अभिषेक जैन बिट्टू ,प्रदेश प्रवक्ता & मीडिया प्रभारी -संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान. मो – 9829566545