सर्वार्थ सिद्धि बालिका छात्रावास में प्रथम बार संगोष्ठी संपन्न

सर्वार्थ सिद्धि बालिका छात्रावास में प्रथम बार संगोष्ठी संपन्न

भोपाल / ज्ञानप्रवाह न्यूज- सर्वार्थ सिद्धि बालिका छात्रावास भोपाल में शुभारंभ में के प्रथम सत्र की बालिकाओं द्रव्य गुण पर्याय विषय पर गोष्ठी संपन्न।जिसमें समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजितकुमार शास्त्री जयपुर के निर्देशन में उनके द्वारा कराए गए अध्यापन से द्रव्य गुण पर्याय विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी अध्यनरत में छात्राओं ने भाग लिया।

सभी छात्राओं ने अपने विषय बड़े ही मर्मस्पर्शी शब्दों में अपने विषय पर स्पष्ट वक्तव्य दिए, जिसमें छात्राओं में प्रथम रौनक जैन द्वितीय अक्षरा जैन तृतीय हर्षिता जैन स्थान प्राप्त किये।बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु डायरी, पेन एवं पुरस्कार वितरित किए गए। कौशल जैन, संजीव जैन, एस पी जैन, निपुण जैन ने सभी बहिनों को शुभाशीष तथा मार्गदर्शन दिया।

Leave a Reply

Back To Top