युवा परिषद संभाग ने प्रकृति एवं पर्यावरण रखरखाव हेतु किया वृक्षारोपण

युवा परिषद संभाग ने प्रकृति एवं पर्यावरण रखरखाव हेतु किया वृक्षारोपण

मालवीयनगर / ज्ञानप्रवाह न्यूज –अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद मालवीय नगर संभाग ने मालवीय नगर स्थित बी ब्लॉक गार्डन में प्रकृतिक एवं पर्यावरण रखरखाव हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था ।

युवा परिषद् के मंत्री जिनेन्द्र जैन ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोविंद छीपा, पार्षद वार्ड नंबर 131 थे।

इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन बडजात्या, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, प्रदेश महामंत्री विमल बज, प्रदेश मंत्री विनोद पापडीवाल एवम् मालवीय नगर संभाग से प्रदीप कासलीवाल,संजय बिलाला, रमेश चंद चंदवाड़, प्रतीक जैन,सोभागमल जैन,सुनील बड़जात्या, कमल जैन, प्रदीप जैन,रिंकु जैन, सीमा जैन,रेखा जैन,प्रियंका बिलाला, अभिलाषा जैन और बच्चे भी उपस्थिति रहे।

संभागीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार बिलाला ने उपस्थित सभी सहयोगियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Back To Top