Gold-Silver Price : सोने में गिरावट, चांदी में आया उछाल, जानिए क्‍या हैं भाव…


Gold-Silver Price
Gold and silver price : अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।  हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपए के उछाल के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।

 

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ‘स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहा था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि चांदी की कीमत 800 रुपए के उछाल के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी।

ALSO READ: 3 दिन में 5000 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्यों घटे दाम?

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपए की गिरावट के साथ 72,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना 8.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2,500.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत गिरावट के साथ 28.66 डॉलर प्रति औंस पर रही। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top