Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को 7 अगस्त को फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। इसके खिलाफ उन्होंने उसी शाम कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की थी। इस पर 9 अगस्त को सुनवाई हुई थी और इसका फैसला आ गया है। अब इस पर फैसला 16 अगस्त को आएगा। आईओए ने कहा कि खेल पंचाट न्यायालय (CAS) ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल श्रेणी में संयुक्त रजत पदक दिए जाने की अपील पर निर्णय के लिए समय 16 अगस्त (पेरिस समयानुसार शाम 6 बजे) तक बढ़ा दिया है।
क्या हुआ था विनेश के साथ : विनेश ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थीं। उनके फाइनल में जाने से देश का कम से कम सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। हालांकि 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण विनेश फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल के लिए मुकाबला नहीं खेल सकी थीं।
इतिहास रच सकती है विनेश : विनेश ने इस मामले के खिलाफ CAS में अपील की थी और इस मामले पर फैसला आज आ सकता है। अगर फैसला विनेश के फेवर में आता है तो उनको सिल्वर मेडल मिलेगा और उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
विनेश की तरफ से चार वकीलों चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस, हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने उनका पक्ष रखा। बाद में भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भी इस मामले में आईओए की तरफ से विनेश की पैरवी की थी। इनपुट एजेंसियां