विप्रो में शीर्ष स्तर पर इस्तीफों का दौर जारी, सीटीओ सुभा टाटावर्ती ने छोड़ी कंपनी



नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो (Wipro) की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) सुभा टाटावर्ती (Subha Tatavarti) ने इस्तीफा दे दिया है। टाटावर्ती अप्रैल, 2021 में प्रौद्योगिकी प्रमुख के तौर पर विप्रो में शामिल हुई थीं। अपने 3 साल के कार्यकाल में उन्होंने विप्रो की जेनएआई (GenAI) पहल का नेतृत्व किया और विप्रो एआई-360 की शुरुआत की।

ALSO READ: सीएम आदित्यनाथ ने किया दावा, अब UP में बिना किसी सिफारिश और लेनदेन के मिलती है सरकारी नौकरी

 

शेयर बाजार को सोमवार को दी गई सूचना के अनुसार मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी सुभा टाटावर्ती ने विप्रो से बाहर अवसर तलाशने के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। टाटावर्ती ने विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीनि पलिया को भेजे इस्तीफे में लिखा कि मैं 16 अगस्त से विप्रो के सीटीओ पद से इस्तीफा दे रही हूं। आपको आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं।

ALSO READ: देश में नमक-चीनी के हर ब्रांड में है माइक्रोप्लास्टिक्स, ये स्‍टडी आंखें खोल देगी

 

इसके साथ ही कंपनी के उच्च पदों पर लोगों का इस्तीफा देने का दौर जारी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट के इस्तीफे और अप्रैल में पलिया के कंपनी से जुड़ने के बाद से पिछले 4 महीने में शीर्ष स्तर पर यह चौथा इस्तीफा है।

 

इससे पहले आईटी कंपनी के मुख्य आपूर्ति अधिकारी अजीत महाले, मुख्य परिचालन अधिकारी अमित चौधरी और एपीएमईए (एशिया प्रशांत, भारत, पश्चिम एशिया व अफ्रीका) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनीस चेन्चाह इस्तीफा दे चुके हैं।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top