[ad_1]
Share bazaar: एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सहित बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने पहली बार ऐतिहासिक 78,000 अंक के स्तर को पार किया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92 प्रतिशत उछलकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 823.63 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 78,164.71 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। निफ्टी 183.45 अंक या 0.78 प्रतिशत बढ़कर 23,721.30 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 216.3 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 23,754.15 अंक पर पहुंच गया था।
ALSO READ: शेयर बाजार में तेजी, हरे निशाने में इन 6 कंपनियों के शेयर
इन शेयरों में लाभ-हानि : सेंसेक्स की कंपनियों में ऐक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, नेस्ले, मारुति और जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट आई।
एशिया, अमेरिका व अन्य बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में कमजोरी रही। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे।
ALSO READ: लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर भारतीय शेयर बाजार, इन शेयरों में तेजी
0.6 प्रतिशत का चालू खाता अधिशेष दर्ज : भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि भारत ने मार्च तिमाही में 5.7 अरब डॉलर या जीडीपी के 0.6 प्रतिशत का चालू खाता अधिशेष दर्ज किया है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार के नजरिए से सकारात्मक खबर यह है कि चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में अधिशेष में बदल गया है। इससे रुपए पर दबाव कम होगा और फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती पर स्पष्टता आने के बाद एफआईआई के आने का रास्ता साफ होगा।
ALSO READ: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में बहार, BSE, NSE ऑलटाइम हाई
ब्रेंट क्रूड 85.63 डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत गिरकर 85.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 653.97 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by : Ravindra Gupta
[ad_2]
Source link