दिल्ली कोचिंग हादसे पर स्वाति मालीवाल बोलीं, ये मौत आपदा नहीं हत्या


swati maliwal

Delhi coaching accident : मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश के बाद राव कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Coaching) की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने रहे तीन अभ्यार्थियों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचीं आप सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ये मौत आपदा नहीं हत्या है। ALSO READ: Delhi coaching : बेसमेंट में थी लाइब्रेरी, मिनटों में भर गया 12 फीट पानी, क्या बायोमैट्रिक बना बच्चों की मौत की वजह?

 

मालीवाल ने कहा कि बच्चे बहुत दु:खी हैं और बहुत गुस्से में हैं। 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।

 

उन्होंने कहा कि मैं मानती हूं कि ये मौत कोई आपदा नहीं है बल्कि ये हत्या है, जितने भी दिल्ली सरकार के बड़े-बड़े लोग हैं उन पर FIR दर्ज होनी चाहिए। जितने बच्चों की मौत हुई है उनके घर पर जाकर 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिए। आप सांसद मालीवाल ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं संसद में छात्रों के इंसाफ की आवाज जरूर उठाऊंगी। ALSO READ: दिल्ली का राव कोचिंग सेंटर कैसे बना मौत का दरिया, हादसे का जिम्मेदार कौन?

https://platform.twitter.com/widgets.js

इधर दिल्ली भाजपा ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि इन दर्दनाक हादसों के जिम्मेदार सीधे सीधे भ्रष्ट AAP के नेता हैं। थोड़ी भी शर्म हो आतिशी जी तो तुरंत इस्तीफा दो। मेयर साहिबा यह बताएं की क्या इसी तैयारी के दम पर आपने कहा था दिल्ली के लोग मानसून एंजॉय करेंगे? रोज होते ऐसे हादसे आपके निक्कमेपन का प्रमाण हैं। AAP ने दिल्ली को हादसों का शहर बन डाला।

 

https://platform.twitter.com/widgets.jsदिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कहा कि हादसे की जांच जारी है। कोचिंग के मालिक और संचालक को हिरासत में लिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Back To Top