Apple Iphone : सस्ते हुए एप्पल के आईफोन, जानिए कितनी कम हुई कीमत…


Apple Iphone
Apple cuts iPhone prices : बजट में मोबाइल फोन पर आयात शुल्क कम करने की घोषणा के बाद दिग्गज स्मार्टफोन विनिर्माता एप्पल ने भारत में आईफोन की कीमतें 6000 रुपए तक घटा दी हैं। एप्पल की तरफ से जारी नवीनतम कीमत सूची के मुताबिक, आयातित आईफोन प्रो मॉडलों की कीमत में 5100-6000 रुपए की कटौती कर दी गई है।

ALSO READ: Apple ने 92 देशों के iPhone यूजर्स को जारी की चेतावनी, स्पाइवेयर अटैक को लेकर किया अलर्ट

एप्पल पहले आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपए और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को 1,59,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर बेच रही थी। भारतीय ग्राहकों के लिए 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मॉडल की कीमत 3.7 प्रतिशत की कटौती के बाद 1,29,800 रुपए होगी। इसी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपए से घटकर 1,54,000 रुपए हो गई है।

ALSO READ: Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

इसके साथ एप्पल ने आईफोन के भारत में विनिर्मित 13, 14 और 15 श्रृंखला वाले आईफोन की कीमतों में भी 300 रुपए की कमी की है जबकि आईफोन एसई मॉडल 2,300 रुपए सस्ता हो गया है। आईफोन मॉडलों की कीमतों में यह बदलाव मोबाइल फोन और चार्जर पर आयात शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के बजट प्रस्ताव के बाद हुआ है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top