टोंक रोड़ अग्रवाल समाज दो दिवसीय अग्रोहा धाम यात्रा
सालासर बालाजी और खाटूश्याम के भी करेंगे दर्शन

जयपुर/ज्ञानप्रवाह न्युज,दि 19 अप्रैल 2025। राजधानी के महेश नगर 80 फीट रोड़ से श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक रोड़ के तत्वाधान में दो दिवसीय अग्रोहा धाम यात्रा रवाना हुई, इस यात्रा में समिति के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री के के सिंघल सहित विभिन्न पदाधिकारीगण और समाजबंधु यात्रा में शामिल हुए। यात्रा ने शनिवार को सुबह 6 बजे अग्रोहा धाम में प्रवेश किया। प्रवेश के पश्चात सबसे पहले पुराने अग्रोहा धाम के दर्शन किए, इसके बाद नए अग्रोहा धाम के दर्शन प्राप्त किए। इसके पश्चात दोपहर मध्याह्न 4 बजे काजला ग्राम हनुमान मंदिर, तिरुपति दर्शन, शीला शक्ति मंदिर के दर्शन प्राप्त किए। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे पुनः अग्रोहा धाम पहुंचे जहां पर सभी यात्रियों ने महाराज अग्रसेन भगवान की भक्ति संध्या का आयोजन किया।

यात्रा संयोजक जुगल किशोर गोयल और ओमप्रकाश बंसल ने बताया कि यात्रा रविवार को रात्रि लगभग 12 बजे वापस जयपुर पहुंचेगी, इससे पूर्व सभी यात्री श्री खेमी सती, बाबा गंगाराम धाम और रानी सती मंदिर के दर्शन करते हुए दोपहर 2 बजे सालासर बालाजी पहुंचेगी जहां सभी यात्री सालासर बाबा के दर्शन और पूजन करेंगे इसके पश्चात यात्रा रवाना होकर रात्रि 8 बजे खाटूश्याम दरबार पहुंचेगी। जहां दर्शन पूजन कर यात्रा पुनः जयपुर आकर संपन्न होगी।

इस यात्रा में समिति संगठन मंत्री भगवान स्वरूप गोयल, अशोक गुप्ता, राजूलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुरेश गुप्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष पदमचंद गुप्ता, हेमराज अग्रवाल, शीतल गुप्ता, धनश्याम गुप्ता एवं महिला मंडल से रेणु गुप्ता, डॉ रजनी अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए हैं।