पूर्व मंत्री बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है मामला?


beema bharti

रूपौली की पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती (Bima Bharti) को मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी (Threat) दी गई है। इस मामले में बीमा भारती ने फुलवारी शरीफ थाने (Phulwari Sharif Police Station) में मामला दर्ज कराया है। वह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एकता नगर में रहती हैं। थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 12 अप्रैल को सुबह 10:02 मिनट पर पहले बीमा भारती के मोबाइल नम्बर पर कॉल आया, लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं कर पाई।

फिर सुबह 10:10 बजे उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल नम्बर पर उसी नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि पति और पुत्र दोनों जेल में हैं, इसलिए तुम्हें मारना आसान है।

फुलवारीशरीफ के थानेदार मसूद अहमद हैदरी ने कहा कि एकता नगर इलाके की निवासी बीमा भारती के मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया था और इस पर धमकी दी गई है। उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal



Source link

Leave a Reply

Back To Top