भगवान महावीर की जन्मभूमि कुण्डलपुर में बिहार सरकार द्वारा 2 दिवसीय महोत्सव का आयोजन
झंडारोहण के साथ प्रारम्भ भव्य श्रीजी की शोभा यात्रा व महामस्तकाभिषेक सम्पन्न
कुण्डलपुर नालन्दा/ज्ञानप्रवाह न्यूज,11 अप्रैल। भगवान महावीर स्वामी की जन्म भूमि कुण्डलपुर नालन्दा बिहार में भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी,प्रज्ञा श्रमणी आर्यिका श्री चन्दनामती माताजी के आशीर्वाद , पीठाधीश स्वस्ति श्री रवीन्द्र कीर्ति स्वामीजी के निर्देशन व झंडारोहण के साथ में 10 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे से शुभारंभ हुआ।

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया कि झंडारोहण के पश्चात श्रीजी की भव्य शोभायात्रा नंद्यावर्त महल, कुण्डलपुर से श्री जी की आरती उदयभान जैन,दिलीप जैन,बसन्त बाकलीवाल जयपुर द्वारा करके प्रारंभ हुई।
रथ के सारथी विनोद- शकुंतला जैन उत्तम नगर, दिल्ली, खवास जी स्वस्ति, शोभित जैन मवाना, रत्न वृष्टि पूजा,अजय, अनिल,स्वस्ति जैन उत्तम नगर दिल्ली, मवाना,चंवर ढुलाने का सौभाग्य मुन्नी वाई, महावीर जैन केकड़ी,वरुण जैन सिकन्दराबाद को प्राप्त हुआ।
शोभायात्रा प्राचीन जैन मन्दिर, कुंड ग्राम, नालन्दा पुरातत्व संग्रहालय तक गयी, उक्त शोभायात्रा में भक्त नृत्य करते,भजन व जयकारे लगाते चल रहे थे। महोत्सव समिति द्वारा रास्ते में ग्रामवासियों को मिठाई बांटी गई, वापिस रथयात्रा नंद्यावर्त महल कुण्डलपुर आयी।

तत्पश्चात भगवान महावीर स्वामी जी की 7.15 फुट अवगाहन ,मूल नायक,गौरवर्ण, अतिशयकारी प्रतिमाजी पर महामस्तकाभिषेक के अवसर पर बसन्त कुमार,अतीव,अतुल जैन बाकलीवाल महारानी फार्म,जयपुर परिवार ने प्रथम कलश के साथ अभिषेक किये साथ में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री दिलीप जैन जयपुर थे।
पंचामृत अभिषेक के अन्तर्गत नारियल रस का अभिषेक रवीश,पूनम,सुमति जैन दिल्ली, ईक्षुरस का अभिषेक गुन्नीलाल जैन बैंगलोर , घी का अभिषेक चंद्रशेखर कासलीवाल चांदवड महाराष्ट्र,दूध के अभिषेक शकुंतला विनोद जैन उत्तम नगर दिल्ली , हल्दी के कलश संजय जैन हस्तिनापुर, केसर के कलश प्रमोद जैन कासलीवाल औरंगाबाद,शांति धारा प्रकाश जैन,कनकमाला,कुसुम,अजय,पूजा जैन उत्तम नगर दिल्ली द्वारा की गई ।

कुंडलपुर महोत्सव 2025 के अन्तर्गत पर्यटन विभाग बिहार सरकार द्वारा सांयकाल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।कुंडलपुर महोत्सव का समापन 11 अप्रैल को रात्रि में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
उक्त महोत्सव में समस्त मांगलिक क्रियाएं महोत्सव समिति के मंत्री प्रतिष्ठाचार्य विजय कुमार जैन हस्तिनापुर एवं कुशल संचालन अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन द्वारा किया गया।
उक्त महोत्सव में दिल्ली,राजस्थान, मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र,कर्नाटक, बिहार सहित देश के विभिन्न प्रांतो से धर्मावलम्बी सम्मिलित हुए।