भगवान महावीर जन्मोत्सव पर इंदौर गूंजा जयकारों से, श्वेताम्बर जैन समाज ने निकाली भव्य रथयात्रा


इंदौर, 11 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।

भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर इंदौर शहर धर्म और आस्था के रंग में रंग गया। स्वेतांबर जैन समाज द्वारा आयोजित भव्य रजत रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। राजवाड़ा से शुरू होकर दयालबाग तक निकाली गई यात्रा में भगवान महावीर के जीवन दर्शन की झलक दिखाई दी, जयकारों और झांकियों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया।

नवकारसी के साथ हुआ शुभारंभ

रथयात्रा से पूर्व शिवविलास पैलेस में नवकारसी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री नाकोड़ा जैन कान्फ्रेंस के अक्षय जैन, सौरभ कोठारी, मनीष कोठारी और महिप कोठारी ने नवकारसी कराने का सौभाग्य प्राप्त किया। इसके बाद जैन संतों के मंत्रोच्चार के साथ रथयात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ।

राजनेताओं ने दिखाई हरी झंडी

इस भव्य आयोजन में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने समाजजनों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रथयात्रा को रवाना किया।

तीन विशेष झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

यात्रा में भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित तीन भव्य झांकियां शामिल रहीं, जिनमें ‘जल बचाओ’ जैसे सामाजिक संदेश भी दर्शाए गए। पंजाब और कर्नाटक की नृत्य मंडलियां भी इस यात्रा का हिस्सा बनीं, जिन्होंने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

उत्साहपूर्ण सहभागिता, युवाओं के हाथों रथ की कमान

जैन समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु अपने-अपने बैनरों के साथ यात्रा में शामिल हुए। रजत रथ में विराजित भगवान महावीर की पालकी को युवाओं ने खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया, वहीं महिलाओं के समूह ने भगवान को टोकरी में विराजमान कर जन्म दृश्य की झांकी प्रस्तुत की।

‘जियो और जीने दो’ जैसे संदेशों के साथ हाथों में तख्तियां लिए समाजजन जुलूस में शामिल रहे। जगह-जगह स्वागत मंचों से यात्रा का अभिनंदन किया गया।

बच्चों और युवाओं की प्रभावशाली प्रस्तुतियां

कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान महावीर के जीवन पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। नन्हे कलाकारों की भक्ति भाव से भरी झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। युवाओं और महिलाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

यात्रा का समापन धर्मसभा और स्वामीवासल्य के साथ

रथयात्रा राजवाड़ा से प्रारंभ होकर खजुरी बाजार, गोराकुंड, मल्हारगंज, टोरी कॉर्नर, बड़ा गणपति, सीताराम पार्क, महावीर बाग होते हुए दयालबाग पहुंची, जहां यह यात्रा धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। धर्मसभा के पश्चात स्वामीवासल्य भोज का आयोजन किया गया।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

इस आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत, भरत पारीख, दीपक जैन (टीनू), स्वप्निल कोठारी, विजय मेहता, कैलाश नाहर, प्रकाश भटेवरा, विजय ललवानी, मनीष सुराणा, विमल नाहर, जिनेश्वर जैन, प्रितेश जैन (ओसतवाल), संजय बागरेचा, नरेन्द्र भटेवरा, सुधीर सेठिया, संतोष मामा, अमित नाहटा, रुचिल जैन, अभिषेक बड़जात्या, दीपक दुग्गड़, विजय जैन गोटावाला सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट: अंतिम युद्ध – प्रदीप जैन, 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Source link

Leave a Reply

Back To Top