शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे


Bombay Stock Exchange
Share Market News : शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 10 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई। वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के बीच कमजोर वैश्विक बाजारों के कारण सभी क्षेत्रों में बिकवाली हुई। इसके अलावा, विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और इन्फोसिस में भारी बिकवाली और कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में तेज गिरावट ने भी धारणा को प्रभावित किया। इससे नरमी की आशंकाओं का संकेत मिलता है।

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 930.67 अंक गिरकर 75,364.69 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,054.81 अंक टूटकर 75,240.55 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,98,379.46 करोड़ रुपए घटकर 4,03,34,886.46 करोड़ रुपए (4,730 अरब डॉलर) रह गया।

ALSO READ: Share Market Today: व्यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजार सहमा, Sensex 931 और Nifty 346 अंक लुढ़का

बीएसई में 2,820 शेयरों में गिरावट आई, 1,126 शेयरों में तेजी आई और 130 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top