Latest News Today Live Updates in Hindi: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए 7.7 की तीव्रता वाले भूकंप से भारी तबाही। म्यांमार में भूकंप से 144 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल हो गए जबकि थाईलैंड में एक बहुमंजिला इमारत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पल पल की जानकारी…
-2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, यह आंशिक सूर्य ग्रहण यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका तथा आर्कटिक के कुछ क्षेत्रों में देखा जा सकेगा। भारत में यह नहीं दिखाई देगा क्योंकि इस दौरान चंद्रमा की छाया भारतीय उपमहाद्वीप तक नहीं पहुंचेगी।
-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें स्मार्ट और अच्छा दोस्त बताया।
म्यांमार और पड़ोसी देश थाईलैंड में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप से इमारतें, एक पुल और एक बांध नष्ट हो गया। म्यांमार में कम से कम 144 लोगों की मौत हुई है। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के ढह जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।
अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 5.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इन झटकों की 4.7 तीव्रता मापी गई है।
EQ of M: 4.7, On: 29/03/2025 05:16:00 IST, Lat: 36.50 N, Long: 71.12 E, Depth: 180 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/F4P212Y0hC— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsम्यामांर का मददगार बना भारत : AFS हिंडन से IAF सी 130 जे विमान पर लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी जा रही है, जिसमें टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट, आवश्यक दवाएं शामिल हैं।
???????? dispatches first tranche of urgent humanitarian aid for the people of Myanmar. @IAF_MCC C-130 is carrying blankets, tarpaulin, hygiene kits, sleeping bags, solar lamps, food packets and kitchen set. A search & rescue team and medical team is also accompanying this flight.… https://t.co/ONzOsHFSp2 pic.twitter.com/0p3OtTIlj5
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
-भारत से राहत सामग्री की पहली खेप म्यांमार के यांगून शहर पहुंची।
-छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में 16 नक्सली मारे गये, 2 जवान घायल।