

Latest News Today Live Updates in Hindi: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने का एलान किया। इससे अमेरिका में विदेश में बने वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे। फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में ऑटो मोबाइल कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। पल पल की जानकारी…
-क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बहन और बहनोई के खातों में पहुंची मनरेगा मजदूरी, शुरू हुई मामले की जांच।
-अभिनेत्री रान्या राव की जमानत पर फैसला आज, गोल्ड तस्करी मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से हुई थी गिरफ्तारी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑटो आयात पर भारी टैरिफ लगाने का एलान किया। ट्रंप ने कहा, हम अमेरिका के बाहर बनी सभी कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। लेकिन अगर कार अमेरिका में बनी है, तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।
President Trump is bringing back MADE IN AMERICA:
25% tariff on automobiles made outside of the U.S.
$100B projected in new revenue thanks to auto tariffs
Strengthen America's manufacturing industry pic.twitter.com/ArU44jdTn3— The White House (@WhiteHouse) March 26, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js4 दिन पहले हीरानगर के सन्याल गांव से भागे 4 से 5 आतंकियों से कठुआ के जुठाना गांव में सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 जवान घायल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रैल से आयातित वाहनों व घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार सुबह के कारोबार में वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। टाटा मोटर्स का शेयर6 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 6.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 661.35 रुपये पर आ गए। अशोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया।
Source link
