

डिजिटल भुगतान यानी यूपीआई सेवा कई जगहों पर ठप हो गई है। यूपीआई सेवा ठप होने से लोगों को भुगतान करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई यूपीआई यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके यूपीआई पेमेंट फेल हो रहे हैं या प्रोसेस बहुत ही ज्यादा धीरे हो रहा हैं।
10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस भी प्रभावित हुई हैं। यह टेक्निकल गड़बड़ी किस कारण हुई इसका पता नहीं चल पाया। downdetector बुधवार शाम को 7 बजे से यूजर्स को UPI से पेमेंट करने में दिक्कतें आ रही हैं। यूजर्स ने शिकायत कर कहा, फंड ट्रांसफर, पेमेंट और लॉगिन एक्सेस नहीं हो रहा।
10 से ज्यादा बैंक प्रभावित
गूगल पे, पेटीएम के अलावा एचडीएफसी, एक्सिस समेत 10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस प्रभावित हैं। फोन पे की सर्विसेस करीब 2 घंटे बाद चालू हो गई हैं। हालांकि कुछ यूजर्स को परेशानी आती रही।
The shopkeeper looking at me while I try paying via UPI
#upidown #upioutage #upi pic.twitter.com/uLEoY4Kh16
— Sandeep Sharma (@nitrotoluene) March 26, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsइस परेशानी को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भड़ास निकाली। एक्स पर #upidown ट्रेंड कर रहा था। इसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स भी बनाए।
हमारी सहयोगी कृति शर्मा ने बताया कि इसमें परेशानी आ रही थी। पर दोबारा प्रक्रिया करने पर पैमेंट हो रहा था। इससे पहले भी बैंकों के ग्राहकों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है।
NPCI ने बताया कारण
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कहा कि यूजर्स को अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण UPI में आंशिक रूप से रुकावट आई। अब इन समस्याओं को दूर कर लिया गया है। सिस्टम सामान्य हो गया है।
करीब दो हफ्ते पूर्व भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों को मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने में कठिनाई आई थी। इस बारे में कई ग्राहकों ने बैंक में शिकायत दर्ज करवाई थी।
UPI hi down ho gaya, 2 dost pani puri kha ke dukan pr khade hai 30 min se????
— cheese maggie (@_satoru_sensei) March 26, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsग्राहक मोनिका पांडे ने बताया कि 2-3 बार करने पर ही पैमेंट की प्रक्रिया पूरी हुई। हालांकि एक अन्य ग्राहक अतुल शर्मा ने बताया कि एसबीआई गूगल पे से जब यूपीआई से पैमेंट किया तो उनका ट्रांजेक्शन सफलतापूर्वक हो गया।
UPI #UPI #UPIDown pic.twitter.com/AN9LZZ21L3
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 26, 2025
