MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल



मध्यप्रदेश के झाबुआ जिला स्थित पेटलावाड में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमा घर की छत गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर थांदला रोड इलाके में अपराह्न एक बजे हुई।

 

उन्होंने बताया कि इस घटना में मजदूर लाला सोमला (35) और प्रकाश प्रजापत (42) की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने बताया कि नगर निकाय की अनुमति लिए बगैर अवैध रूप से सिनेमाघर का निर्माण कार्य किया जा रहा था।

 

उन्होंने कहा कि घटिया गुणवत्ता के साथ हो रहे निर्माण कार्य के कारण ये घटना हुई और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों और घायलों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।  (प्रतीकात्मक फोटो)  भाषा Edited by : Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top