Latest News Today Live Updates in Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। पल पल की जानकारी…
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दावा किया कि वे एक ऐसा विमान में सवार हुए जिसमें पायलट ही नहीं था। एयरलाइन ने कहा है कि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पायलट दल के सदस्यों को विमान में पहुंचने में देर हुई। ALSO READ: एयर इंडिया पर भड़के डेविड वार्नर, कहा पायलट नहीं तो विमान में क्यों बैठाते हो?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को लाहौर षड्यंत्र मामले के तहत सांडर्स हत्याकांड में 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी। उस समय तीनों की उम्र 25 वर्ष से कम थी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, आज, हमारा राष्ट्र भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।
Today, our nation remembers the supreme sacrifice of Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev. Their fearless pursuit of freedom and justice continues to inspire us all. pic.twitter.com/VHGn8G2i4r
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsबिहार के बेगूसराय जिले में रविवार तड़के एक जीप के सड़क पर डिवाइडर से टकरा जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अंकित कुमार, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।
Source link