यूक्रेन के जापोरिज्जिया पर रूसी हमलों में 3 लोगों की मौत, निजी कारों और सामाजिक अवसंरचना में लगी आग


Drone
Russian attacks on Ukraine: यूक्रेनी (Ukraine) शहर जापोरीज्जिया पर रूस (Russian) द्वारा किए गए ड्रोन (Drones) हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव ने कीव में यह जानकारी दी कि इस हमले में आवासीय इमारतों, निजी कारों और सामाजिक अवसंरचना में आग लग गई।

 

मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी : फेडोरोव ने हमले के बाद की तस्वीरों को साझा किया जिनमें आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी क्षतिग्रस्त आवासीय इमारतों के मलबे में फंसे लोगों की तलाश करते दिखाई दे रही हैं। यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूस ने शुक्रवार रात से शनिवार सुबह के बीच 179 ड्रोन भेजे थे जिनमें से 100 ड्रोन को यूक्रेन की सेना ने हवा में ही गिरा दिया जबकि 63 'ड्रोन खो' गए यानी उन्हें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से रोक दिया गया।

 

इसके अलावा अधिकारियों ने कीव और द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्रों के भी रोके गए ड्रोनों से गिरे मलबे के कारण आग लगने की सूचना दी है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन के 47 ड्रोन को नष्ट कर दिया।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top