

Share bazaar News: घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले, लेकिन जल्द ही उन्होंने बढ़त हासिल कर ली। ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को समर्थन मिलने से बाजारों में तेजी है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 252.8 अंक की गिरावट के साथ 76,095.26 अंक पर आ गया, वहीं एनएसई निफ्टी 57.85 अंक फिसलकर 23,132.80 अंक पर रहा। हालांकि थोड़ी ही देर में दोनों सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 205.09 अंक की बढ़त के साथ 76,550.97 अंक पर और निफ्टी 70.05 अंक चढ़कर 23,262.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।ALSO READ: Stock market : शेयर बाजार में लगातार 3 दिन की तेजी से 13.82 लाख करोड़ रुपए बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, मारुति, पॉवर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी रही। हालांकि इंफोसिस, टाइटन, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और जोमैटो के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहा जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मामूली रूप से गिरावट के साथ बंद हुए थे।ALSO READ: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1131 अंक उछला, ICICI बैंक बना टॉप गैनर
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 72.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर और एफआईआई (FII) गुरुवार को लिवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,239.14 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
