Latest News Today Live Updates in Hindi: पंजाब पुलिस ने खनौरी और शंभू सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बुधवार रात बल पूर्वक हटा दिया। कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया। भगवंत मान सरकार से किसान नाराज। पल पल की जानकारी…
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने की उम्मीदें बढ़ीं, 3 साल में पहली बार कैदियों की अदला-बदली हुई। देशों देशों ने एक दूसरे के 175 बंदियों को छोड़ा गया।
-पंजाब की खनौरी और शंभू सीमा से आंदोलनकारी किसानों को हटाया। सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेता हिरासत में लिए गए। किसानों ने भगवंत मान सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया।
VIDEO | Haryana Police remove concrete barricading from Haryana side at Shambhu border.
Several farmer leaders, including Sarwan Singh Pander and Jagjit Singh Dallewal were detained in Mohali while returning from a meeting with a central delegation. Punjab Police evicted farmers… pic.twitter.com/3DHvD5lNJA
— Press Trust of India (@PTI_News) March 20, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js-कांग्रेस ने बुधवार को सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा की और इसे आप नीत पंजाब सरकार का कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया।
-पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को प्रदर्शन स्थलों से हटाए जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि राज्य के लिए जीवनरेखा सरीखे दोनों राजमार्गों के लंबे समय तक बंद रहने से उद्योग और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। चीमा ने कहा, आंदोलन केंद्र के खिलाफ तो दिल्ली में हो प्रदर्शन। ALSO READ: Farmers Protest : शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को पंजाब पुलिस ने खदेड़ा, केंद्र सरकार से नेताओं की बातचीत विफल