UP: चोरी के आरोप में 2 बीएससी छात्राएं गिरफ्तार, 7.5 लाख का सोना बरामद



Bareilly Crime News: बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के एक मामले विज्ञान स्नातक (बीएससी) पाठ्यक्रम की 2 छात्राओं को गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े 7 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने दावा किया कि 9 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया गया।

 

प्रेमनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि 17 मार्च को शास्त्री नगर इलाके में कंचन गंगवार के घर से सोने के गहने चोरी हो गए थे और उन्होंने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी के अनुसार चोरी के दिन कंचन गंगवार का बेटा शौर्य बाहर गया था और फोन पर बताया था कि चाबी घर के बाहर रैक में जूतों के अन्दर रख दी है। फोन हुई यह बातचीत 2 युवतियों ने सुन ली और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाकर चोरी की साजिश रच डाली। उन्होंने घर में रखे गहने गायब कर दिए।

 

आशुतोष रघुवंशी के अनुसार दोनों छात्राओं को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी पटरियों के पास से पकड़ा गया। दोनों छात्राओं की पहचान तुलसी (20) और शिवानी उर्फ श्याम माला (21) के रूप में हुई है, जो जिले के ही शीशगढ़ थाना क्षेत्र की निवासी हैं। दोनों बीएससी की छात्रा हैं।

 

थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस ने उनके पास से 6 अंगूठियां, 1 कंठी, 1 मंगलसूत्र, 1 ओम लॉकेट, 1 झाला और 1 चेन बरामद की है। कुल बरामद सोने का वजन करीब 8 तोला आंका गया है जिसकी अनुमानित कीमत 7.5 लाख रुपए है। दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top