जैन मिलन,
जैन मिलन महिला के 1 वर्षीय चुनाव संपन्न
रानू जैन अध्यक्ष,राकेश जैन मंत्री,प्रकाश अदावन कोषाध्यक्ष बनें ,सुरक्षा जैन अध्यक्ष,प्रीति जैन मंत्री, सोनिका जैन कोषाध्यक्ष बनी
शाहगढ / ज्ञानप्रवाह न्युज- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की मध्यप्रदेश के शाहगढ शाखा के एक वर्षीय जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला के चुनाव श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पारस विहार कॉलोनी में संपन्न हुए।

अध्यक्षता डॉ अशोक जैन की प्रारंभ में महावीर वंदना के साथ वार्षिक गतिविधियों और आय व्यय के विषय में चर्चा हुई। इसके बाद चुनाव प्रभारी मनीष विद्यार्थी द्वारा सभी के विचार विमर्श से जैन मिलन महिला एवं पुरुष चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें जैन मिलन 2025-26 के लिए संरक्षक डॉ.अशोक जैन, अध्यक्ष अनिल जैन रानू वरायठा,मंत्री राकेश जैन सातपुर,कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन पत्रकार, प्रचार मंत्री सोनू जैन एवं जैन मिलन महिला संरक्षक वीरांगना श्रीमती नेहा जैन, श्रीमती रचना सेठ,अध्यक्ष श्रीमती सुरक्षा जैन,मंत्री श्रीमती प्रीति जैन दलीपुर,कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनिका जैन,प्रचारमंत्री श्रीमती प्रीति खटोरा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सभी उपस्थित वीर,वीरांगना ने शुभकामनाएं दी।अंत में चुनाव प्रभारी मनीष विद्यार्थी ने जैन मिलन के विषय में अपनी जानकारी दी जैन मिलन की देश में 1450 शाखाएं हैं और 24 क्षेत्र जिसमें क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत यह शाखा निर्वाचित हुई है । वर्ष में तीन क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं एक क्षेत्र संपन्न सम्मेलन और एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होता है जिसमें सभी को भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है। इसके साथ ही अनेक छोटे-छोटे आयोजन जैन मिलन के माध्यम से होते रहते हैं जिससे समाज को आप आपस में जोड़ने का काम एवं धर्म की प्रभावना होती रहें।