Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा


Heart Attack Risk

Heart Attack Risk

चीन के वैज्ञानिकों ने हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए वैक्सीन बनाने का दावा किया है। चीनी वैज्ञानिकों की यह खोज नेचर जर्नल में प्रकाशित हुई है। वैज्ञानिकों के मुताबिक उन्होंने ऐसा इंजेक्शन बनाया है जिससे धमनियों में कोलेस्ट्रॉल नहीं चिपकेगा जिसके कारण खून का थक्का बन जाता है और खून के मार्ग में बाधा आने के कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। 

 

हार्ट डिजीज के कारण दुनिया भर में हर साल 1.79 करोड़ लोगों की मौत हो जाती है। नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों का कहना है कि हमने फिलहाल नैनो वैक्सीन बनाई है और प्री क्लीनिकल डाटा में यह साबित हुआ है कि यह वैक्सीन आर्टरीज में प्लैक को जमा नहीं होने देती।

ALSO READ: मिल गया जापानियों की खुशहाल और लंबी उम्र का सीक्रेट, जानिए क्या है उनकी हेल्थ और फिटनेस का राज

क्यों होता है हार्ट डिजीज : हार्ट डिजीज में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक और स्ट्रोक से लोग मरते हैं। जब कोलेस्ट्रॉल धमनियों में चिपकना शुरू होता है तब इसका पता बिल्कुल नहीं चलता है। यही कारण है अचानक हार्ट अटैक आने से लोगों की मौत हो जाती है। जब हार्ट पंप करना कम कर देता है तो दिमाग में ऑक्सीजन कम पहुंचता है और इससे स्ट्रोक आ जाता है। इसमें दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने से दिमागी कोशिकाओं मरने लगती है।

 

चूहों पर किया गया प्रयोग : चीनी वैज्ञानिकों ने यह स्टडी फिलहाल चूहों पर की है। इस स्टडी में चूहों में प्लैक को जमा होने से बचाने के लिए इंजेक्शन सफल रहा है। यह अपने तरह की पहली रिसर्च है जिसमें चूहों की धमनियों में प्लैक जमने से रोक दिया गया है। 

 

इस रिसर्च में पाया गया था कि p 210 नाम का एक प्रोटीन इम्यून को इतना सक्रिय कर देता है कि धमनियों में प्लैक जमा नहीं हो पाता है। यह वैक्सीन इसी दिशा में अगला कदम है। अब अगर इंसानों पर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो यह बहुत बड़ा कदम होता है। इससे लाखों लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता है।



Source link

Leave a Reply

Back To Top