मणिपुर में सड़क दुर्घटना में BSF के 3 जवानों की मौत, 13 अन्य जवान घायल


accident
road accident in Manipur: मणिपुर के सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में एक ट्रक के खाई में गिरने से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कम से कम 3 जवानों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

 

उन्होंने बताया कि मृतकों के शव सेनापति के जिला अस्पताल में रखे गए हैं। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के घायल जवानों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया।

 

राजभवन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने सेनापति जिले के चांगौबंग गांव में हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है जिसमें बीएसएफ के 3 जवानों की जान चली गई। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top