[ad_1]
Google Wallet : गूगल (Google) ने भारत में एंड्रॉयड (Android) उपयोगकर्ताओं के लिए एक निजी डिजिटल वॉलेट पेश किया है। इसमें उपयोगकर्ता कार्ड, टिकट, पास, आईडी आदि सुरक्षित रख सकेंगे। एक अधिकारी ने नई दिल्ली में बुधवार को यह जानकारी दी। गूगल वॉलेट (Google Wallet) को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह उपयोगकर्ताओं को अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड सहित अन्य चीजें रखने की सुविधा देगा।
ALSO READ: Air India Express ने रद्द कीं 80 से अधिक उड़ानें, असुविधा पर जताया खेद
गूगल पे ऐप से अलग है गूगल वॉलेट : यह गूगल पे ऐप से अलग है, जो पैसे तथा वित्त का प्रबंधन करने में मदद करता है। गूगल के जीएम एवं इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा कि गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है। यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप बना रहेगा। गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
[ad_2]
Source link