सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आकर के साथ बस चुकी सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। सचिन मीणा और सीमा हैदर के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। सीमा हैदर 5वीं बार मां बनने जा रही हैं। 2 मार्च को सीमा की गोद भराई की रस्म पूरे रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई।
यही गोदभराई रस्म सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रही है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में आयोजित इस समारोह में परिवार के साथ-साथ सीमा के मुंहबोले भाई और सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह, पड़ोसी महिलाएं और अन्य करीबी लोग शामिल हुए।
इस रस्म में उनके मुंह बोले भाई और वकील डॉ. एपी सिंह भी शामिल हुए। इसी के साथ आसपास की कई औरतें भी सीमा हैदर की गोदभराई में शामिल हुईं।पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर पिछले 2 साल से नोएडा के राबूपुरा गांव में अपने भारतीय पति सचिण मीणा के साथ रह रही हैं। उनके 4 बच्चे पहले से हैं। अब सचिन मीणा से वह अपने पांचवे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। फिलहाल उनका नौंवा महीना चल रहा है।
5वें बच्चे की मां बनने वाली हैं सीमा हैदर ! धूमधाम से हुई गोद भराई की रस्म#seemahaider #Noida #sachinmeena #viralvideo #webdunia pic.twitter.com/fP06A7JFN2
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) March 3, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
ऐसे में रविवार को धूमधाम से उनकी गोदभराई की रस्म हुई। सीमा हैदर ने इस रस्म का पूरा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रही हैं जबकि सचिन मीणा गोदभराई की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान सीमा हैदर ने कहा कि उनके चार बच्चे हैं लेकिन उनकी गोदभराई की रस्म कभी नहीं हुई।
यह पहली बार है जब उनकी गोदभराई हो रही है। इस दौरान एपी सिंह अपनी मां और परिवार के साथ आए और भाई के तौर पर गोदभराई की रस्में पूरी की। मुंह बोले भाई और सचिन मीणा के साथ झुमकर किया डांसकार्यक्रम आसपास की महिलाएं भी पहुंची और पारंपरिक गीत गाए। सभी रस्में पूरी होने के बाद सीमा हैदर एपी सिंह, सचिन मीणा और अन्य लोगों के साथ झूमकर डांस करती नजर आईं। Edited by : Sudhir Sharma