

उत्तरप्रदेश के बांदा की महिला शहजादी खान को यूएई में फांसी दे दी गई है। UAE में भारतीय दूतावास को 28 फरवरी 2025 को UAE सरकार से इसकी सूचना मिली थी। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को दी। विदेश मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि शहजादी का अंतिम संस्कार 5 मार्च को होगा। 33 साल की शहजादी पर 4 महीने के बच्चे की हत्या का आरोप था। वह 2 साल से दुबई की जेल में बंद थी।
कोर्ट ने 4 महीने पहले उसे फांसी की सजा सुनाई थी। उनके पिता शब्बीर खान ने पिछले हफ्ते शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और विदेश मंत्रालय (MEA) से कानूनी हस्तक्षेप करने और अपनी बेटी को न्याय दिलाने की अपील की थी।
बेटी को बचाने की अपील : अपनी बेटी को बचाने और उनकी स्थिति जानने के लिए माता-पिता ने पिछले हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। इस पर जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि शहजादी को पिछले महीने ही फांसी की सजा दे दी गई थी, जबकि 5 मार्च को अंतिम संस्कार किया जाएगा। 33 साल की शहजादी अबू धाबी की अल वथबा जेल में बंद थी।
#UPDATE | The Centre (MEA) informed the Delhi High Court that Shahzadi Khan, the woman from Uttar Pradesh, had been executed on the 15th of February. The ASG Chetan Sharma also stated that the authorities are extending all possible assistance and that her cremation is scheduled… https://t.co/ZAZIdfsm9Y
— ANI (@ANI) March 3, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
नवजात की हत्या का आरोप : शहजादी पर अपने नियोक्ता के नवजात शिशु की हत्या का दोषी करार दिया गया था, जिसके चलते उसे मौत की सजा सुनाई गई। कोर्ट में दाखिल याचिका के मुताबिक दिसंबर 2021 में शहजादी खान वीजा लेकर अबू धाबी गई थीं। इसके अगले साल अगस्त 2022 में एक परिवार के घर पर उन्हें नवजात की देखभाल का काम सौंपा गया था। इनपुट एजेंसियां
