महिलाओं को 2500 की योजना पर सियासी घमासान, आतिशी का सीएम रेखा गुप्ता को पत्र


atishi rekha gupta

Atishi letter to CM rekha Gupta : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP नेता आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की योजना के संबंध में 23 फरवरी को AAP विधायक दल से मिलने का समय मांगा है।

 

आतिशी ने अपने पत्र में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को चुनाव प्रचार के दौरान द्वारका की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की माता बहनों से वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट बैठक में उनके लिए 2500 रुपए प्रतिमाह की योजना पास की जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह मोदी की गारंटी है। 

 

आप नेता ने कहा कि 20 फरवरी को पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए 2500 रुपए वाली योजना पास नहीं हुई। दिल्ली की माता बहनों ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया था, वे अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। 

https://platform.twitter.com/widgets.js

उन्होंने दिल्ली सीएम से इसी विषय में मुलाकात के लिए आप विधायक दल की ओर से 23 फरवरी का समय मांगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्‍यमंत्री अपनी व्यस्त समय में से कुछ समय निकाल हमें मिलने का अवसर जरूर देंगी। ताकि हम इस योजना पर ठोस कार्यवाही के लिए उनके समक्ष अपनी बात रख सकें।

 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नई सरकार की पहली बैठक के बाद से आम आदमी पार्टी इस मामले में बेहद सक्रिय नजर आ रही है। पार्टी नेताओं ने महिलाओं के लिए योजना को जुमला करार दिया है। इधर मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्ता शपथ लेने से पहले ही 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर का वादा कर चुकी है। 

edited by : Nrapendra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top