बांग्लादेश एयरलाइंस के प्लेन की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, ढाका से दुबई जा रहा था विमान


flight
ढाका से दुबई जा रहे ‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइन’ के विमान में धुआं देखे जाने के बाद उसे नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गहन जांच में पाया गया कि विमान में आग लगने की घटना नहीं घटी थी। उड़ान संख्या बीजी 347 में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।

ALSO READ: Delhi Cabinet Full list : सीएम रेखा गुप्ता के पास वित्त मंत्रालय, शपथ के 4 घंटे बाद दिल्ली BJP सरकार में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

नागपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार मध्यरात्रि को विमान का मार्ग बदल दिया गया और उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारी ने बताया कि पूर्ण आपातकाल घोषित होने के बाद विमान को बुधवार रात 10:45 बजे यहां डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।

 

उन्होंने कहा कि विमान का ‘फायर अलार्म’ बजने से पायलट सतर्क हो गया, जिसके बाद उसने एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को सूचित किया। सिस्टम ऑपरेशन कमांड सेंटर (एसओसीसी) को भी सतर्क कर दिया गया। उड़ान को नागपुर की ओर मोड़ने का निर्णय लिया गया और पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया।’’

ALSO READ: Rekha Gupta : पहली कैबिनेट बैठक में CM रेखा गुप्ता ने लिए 2 बड़े फैसले

अधिकारी ने कहा कि यात्रियों के साथ-साथ चालक दल को भी सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। उसके बाद विमान में रखे सामान को उतारा गया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा विमान का निरीक्षण किया गया और किसी आग का पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि यात्रियों को ‘बिमान बांग्लादेश’ के दूसरे विमान से दुबई ले जाया जाएगा। भाषा



Source link

Leave a Reply

Back To Top