Maharashtra news in hindi : ढाका से दुबई जा रहे बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के विमान को महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।
नागपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तकनीकी समस्याओं के कारण बुधवार मध्यरात्रि को विमान का मार्ग बदल दिया गया और उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया।
Nagpur, Maharashtra | Biman Bangladesh Airlines flight from Dhaka to Dubai made an emergency landing at Nagpur Airport today at around 12 am. The emergency landing was done due to a technical issue: Abid Ruhi, Senior Airport Director, Nagpur Airport.
(Photo source – NMC Fire… pic.twitter.com/kFsoyjr5w9
— ANI (@ANI) February 20, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsएक अन्य अधिकारी ने बताया कि विमान में 396 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। यात्रियों को बाद में कंपनी के दूसरे विमान से ले जाया जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta