महाराष्ट्र में GBS के 2 और मामले आए सामने, जानें क्या हैं लक्षण



2 more cases of GBS in Maharashtra: महाराष्ट्र में 2 और लोगों में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस)' की पुष्टि होने के साथ ही यहां इस विकार के मामलों की संख्या 205 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुष्ट मामलों की संख्या 177 है जिनमें से 20 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है।ALSO READ: मुंबई में GBS से मौत का पहला मामला, क्या है इस खतरनाक बीमारी के लक्षण?

 

अधिकतर मामले पुणे में सामने आए : अधिकारी ने बताया कि अब तक इससे 8 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में इस विकार के अधिकतर मामले पुणे में सामने आए हैं। अधिकारियों ने पहले बताया था कि मुंबई के एक अस्पताल में जीबीएस से 53 वर्षीय एक व्यक्ति की भी मौत हो गई, जो तंत्रिका विकार के कारण शहर में पहली मौत थी।ALSO READ: मुंबई में GBS के कारण मौत का पहला मामला आया सामने, पुणे से लौटने के बाद हुई थी बीमारी

 

जीबीएस तंत्रिका संबंधी एक दुर्लभ विकार : जीबीएस तंत्रिका संबंधी एक दुर्लभ विकार है जिसमें व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है जिससे शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं। मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है और कुछ निगलने या सांस लेने में भी दिक्कत होती है।(भाषा)ALSO READ: मुंबई में GBS का पहला मामला, पुणे में अब तक 6 मरीजों की मौत

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top