
Jaipur news in hindi : राजस्थान के जयपुर शहर के हरमाड़ा इलाके में दो सांडों की लड़ाई एक लो फ्लोर बस पर भारी पड़ गई और उसमें सवार यात्रियों की जान सांसत में आ गई। हालांकि किसी को चोट नहीं लगी।
घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) की एक लो-फ्लोर बस सीकर-जयपुर हाईवे पर टोडी मोड़ बस अड्डे पर खड़ी थी। इसी दौरान दो सांड लड़ते हुए बस के पास आ गए। एक सांड लो-फ्लोर बस में घुस गया और दूसरा दरवाजे पर खड़ा उससे लड़ता रहा।
A bull enters a public bus in Jaipur.
Where he was planning to go ? Any idea.
pic.twitter.com/xF62duevvH
— Kumar Manish (@kumarmanish9) February 11, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsइससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस में मौजूद सवारियों ने किसी तरह से उतरकर जान बचाई। वीडियो में बस का चालक व परिचालक भी चालक दरवाजे से कूदकर बस से भागते नजर आ रहे हैं।
रात लगभग साढ़े आठ बजे यह ड्रामा आधे घंटे चला उसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह सांडों को अलग किया। वीडियो में सांडों की लड़ाई में बस के शीशे भी टूटते नजर आ रहे हैं।
स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया है। हालांकि बस कंपनी के टोडी मोड डिपो के नियंत्रण कक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में बस की सीटों व कुछ शीशों को नुकसान पहुंचा है। किसी यात्री को चोट लगने की जानकारी नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta
