छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित करियर मेला संपन्न
सागर/ज्ञानप्रवाह न्यूज- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरनगर मकरोनिया, गढ़ा फाटक, राजाखेड़ी के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए करियर मेला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौर नगर में किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीपप्रज्वलन एवं मालार्पण के साथ किया गया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत विद्यालय की छात्रा कु.चांदनी रैकवार,शिवानी सेन,रिया अहिरवार ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव एवं डॉ.रचना जैन आभार श्रीमती अंजलि जैन ने माना।

कार्यक्रम के विषय की जानकारी प्राचार्य श्रीमती भारती निगम ने दी। मार्गदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी डॉ.लखन पटेल, विजय कुमार गौतम रिटायर्ड आर्मी कमांडर, मनीष शास्त्री विद्यार्थी संपादक तहसील प्रेस, इंजी. राजेंद्र अहिरवार सब इंजीनियर सिविल ब्रांच द्वारा छात्र छात्राओं के लिए भविष्य में किस प्रकार अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। विषय विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गई।

सर्वप्रथम डा लखन पटेल मैं बच्चों को मेडिकल के क्षेत्र में किस प्रकार तैयारी कर सकते हैं कौन सी परीक्षा में हमें भाग लेना है इस क्षेत्र में आने से आपको क्या लाभ है आदि जानकारी दी गई।
विजय गौतम के द्वारा आर्मी स्कूल से लेकर कमांडर के पद पर कैसे पहुंच सकते हैं हमें किस प्रकार तैयारी करनी है यह जानकारी बच्चों को दी गई।

मनीष विद्यार्थी द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं अपना करियर बना रहे हैं इस क्षेत्र के विषय में कौन-कौन से पद होते हैं, शासकीय पद इस क्षेत्र में कौन-कौन से होते हैं किस प्रकार से तैयारी कर सकते हैं विषय पर अपनी विस्तृत जानकारी दी।
इंजीनियर राजेंद्र अहिरवार ने सिविल इंजीनियर एवं इस क्षेत्र में तैयारी कैसे करें अपनी जानकारी दे।
अंत में प्राचार्य श्रीमती भारती निगम ने बताया की यह आयोजन छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के बाद विषय चयन एवं अपना करियर किस विषय में सुनिश्चित करें विद्यार्थी निर्णय नहीं ले पाते हैं ऐसे समय में यह आयोजन उनके लिए कारगर सिद्ध होता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए.के. जैन,श्रीमती भारती जैन, श्रीमती संध्या जैन,श्रीमती मनीषा अहिरवार, श्रीमती सरोज जयंत,श्रीमती कल्पना अहिरवार,श्रीमती सविता लारिया, नीतू अहिरवार, चंद्रभानसिंह ठाकुर, चरणसिंह लोधी,जे के जैन, बृजेश राय श्रीमती देवी कोरी,श्रीमती भारती चक्रवर्ती विनीता सक्सेना,अर्चना श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
