सरस्वती पूजा पर बुर्का पहनकर किया डांस, जांच में जुटी पुलिस


dance in burqa

Begusarai news in hindi : बिहार के बेगूसराय जिले में सरस्वती पूजा के अवसर पर 2 लड़कों ने बुर्का पहनकर भोजपुरी गाने पर डांस किया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। 

 

बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 4 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था जिसमें फुलवड़िया थानाक्षेत्र के धोबी टोला में सरस्वती पूजा के अवसर पर दो लड़के बुर्का पहनकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

बयान के मुताबिक, बुधवार को सूचना मिली थी कि धोबी टोला में सरस्वती पूजा पंडाल में बीते रात्रि में कुछ युवकों मुस्लिम लड़कियों के वेश-भूषा बनाकर डांस किया गया है। इस घटना की जांच-पड़ताल की गई।

 

पुलिस दल ने स्थानीय लोगों एवं अन्य संबंधित लोगों से जब पूछताछ की तो पता चला कि बीती रात्रि सरस्वती पूजा के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया था, उसी दौरान कुछ गाने भी बजाये गये जिस पर दो लड़कों ने बुर्का पहनकर डांस किया। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई हो रही है।

edited by : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Back To Top